हद से ज्यादा खूबसूरत है south की ये फिल्म अभिनेत्रिया : देखे फोटोज
![]() |
Most beautiful South Indian actresses :
- रकुल प्रीत सिंह
ना केवल दक्षिण भारतीय फिल्मों में बल्कि बॉलीवुड में भी रकुल प्रीत सिंह ने कई फिल्मों में काम किया हुआ है। साउथ की फिल्मों में इनकी प्रमुख फिल्में है जैसे सुपरहिट फिल्म सराय नायडू, ध्रुवा और जय जानकी नायका। इसके अलावा रकुल प्रीत ने बॉलीवुड में बहुत सारी फिल्मों में काम किया अजय देवगन के साथ दे दे प्यार दे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मर जावा और बहुत सारी फिल्में।
- तमन्ना भाटिया
पूरे भारत में कोई भी ऐसा व्यक्ति होगा जिसमें अभी तक बाहुबली फुल नहीं देखी होगी। तमन्ना भाटिया भी इस सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा थी। साउथ फिल्मों के अलावा तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है लेकिन उन्हें इतनी सफलता नहीं मिल पाई है इट्स एंटरटेनमेंट हमशकल्स जैसी फिल्मों में वह नजर आ चुकी है। ये भी दूध जैसी गोरी है।
- काजल अग्रवाल
रामचरण तेजा के साथ मगधीरा मूवी में नजर आ चुकी साउथ की यह सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्पेशल 26 फिल्म में नजर आ चुके हैं। बहुत ही खूबसूरत दिखने वाली काजल अग्रवाल most beautiful South actress की लिस्ट में आती है।
- समांथा अक्किनेकी
मजिली , थेरी, इगा, और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी यह अभिनेत्री प्रसिद्ध तेलगु अभिनेता नागार्जुन कि बहू है और चैतन्या अक्कीनेकी की पत्नी है। समांथा की फैन फॉलइंग पूरे विश्व भर में है। अभी तक इन्होने किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म में काम नहीं किया है।
- साई पल्लवी
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष के साथ मारी 2 फिल्म में स्क्रीन शेयर कर चुकी अभिनेत्री एक बेहतरीन कलाकार और परफेक्ट डांसर भी है। तमिल तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने बहुत ही कम समय में इतना नाम कमा किया है। प्राकृतिक सुंदरता की धनी इस हीरोइन को हमने अपनी लिस्ट में शामिल किया है।
- रश्मिका मंदाना
महज 24 साल की इस अभिनेत्री को एक्सप्रेशन क्वीन कहा जाता है। अपनी आंखों और चेहरे के हाव भाव से किसी का भी दिल चुराने में काबिल है। डियर कॉमरेड, गीता गोविंदम फिल्म से इन्हें पूरे देश में पहचान मिली। Most attractive personality वाली इस अभिनेत्री ने किरिक पार्टी फिल्म से अभिनय की शुरुवात की है।
आपको इनमे से कौन सी अभिनेत्री सबसे ज्यादा पसंद है कमेंट कर के बताए। दोस्तो के साथ शेयर करे अगर आप भी साउथ फिल्मों के दीवाने है तो।
धन्यवाद्
1 टिप्पणियां
I love tamanna
जवाब देंहटाएंPlease do not enter any spam link in comment box